जहानाबाद से रणजित कुमार का रिपोर्ट
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 116वें रविवासरीय साप्ताहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन मखदुमपुर प्रखंड के इक्किल गांव में इंजीनियर रमेश शर्मा के निजी जमीन पर किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस

पावन अवसर पर उपस्थित योगेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है।इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है।वृक्षारोपण समय की मांग है। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम जिले को हरा भरा बनाने में सहायक सिद्ध होगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में इक्यावन फलदार पौधे लगाये गए जिसमें आम,लीची, कटहल,आंवला के पौधे शामिल है।
इस अवसर पर रंगेश कुमार, हरीजी,श्यामनारायण कुमार,कौशल कुमार,राहुल कुमार,नागेंद्र कुमार,विनोद कुमार, मंटू,राम जी,गोपीकृष्ण,उपस्थित थे।