अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
18 अगस्त को कुटुम्बा प्रखंड कार्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में होने वाली पंचायत समिति (बीडीसी) के बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित हों गई। बैठक में मात्र 24 सदस्य ही शामिल हुए। जबकि कोरम पुरा करने के लिए 25 सदस्यों का उपस्थित होना अनिवार्य है। 11:00 बजे से बैठक का आयोजन किया गया था। इसकी सूचना विभिन्न

विभाग के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के अलावा सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों को दी गई थी।एक घंटा इंतजार करने के बाद भी जब जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे व कोरम पूरा नहीं हुआ तो बीपीआरओ सह पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार चौधरी ने बैठक स्थगित

होने की सूचना दी। गौरतलब है कि बिहार प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया सामूहिक हड़ताल पर हैं। जिसके कारण बैठक में शामिल नहीं हुए। वहीं कुछ पंचायत समिति सदस्य अपरिहार्य कारणों से बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। जिसके कारण कोरम पुरा नहीं हो सका और बैठक स्थगित कर दिया गया।हालांकि बैठक में पूर्व के अपेक्षा अधिकारियों की संख्या अधिक देखने को मिला। बीपीआरओ ने बताया कि अगली बैठक एक सितंबर को रखी गई है। सांसद विधायक व क्षेत्र के तीनों जिप सदस्यों के अलावा सभी पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र भेजा जाएगा।