औरंगाबाद से अधिवकता सतीश स्नेही का रिपोर्ट
व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह ने परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग और पोक्सो कोर्ट के पहली महिला जज मितु सिंह को बुके देकर सम्मानित किया , मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय

औरंगाबाद के बारहवें प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय पुनीत कुमार गर्ग ने बताया कि मैं बार में वकालत के उपरांत जज बना हुं,बार और बेंच का अच्छी तालमेल से बना मधुर सम्बन्ध पक्षकारो के लिए लाभप्रद होता है, जिससे अधिक से अधिक वाद निष्पादन हो पाता है हम उम्मीद करते हैं कि 09 सितम्बर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आपकी सहभागिता से अधिक से अधिक वाद निष्पादन होगा , वहीं सम्मानित होने के बाद पोक्सो कोर्ट के न्यायधीश मितु सिंह ने बताया कि आज का वकालत भारतीय नारियां के लिए बहुत बड़ा सुअवसर है, कुछ सालों से सभी जिलों में बड़ी संख्या में महिला अधिवक्ता और न्यायिक दंडाधिकारी अपना सराहनीय योगदान दे रही है जो महिला सशक्तिकरण में बहुत मददगार साबित होगी, आगे कहा कि पोक्सो कोर्ट के अधिक से अधिक वाद निष्पादन में आप सब का भरपूर सहयोग अपेक्षित है हम काम पर विश्वास रखते हैं,इस अवसर पर अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही उपस्थित थे।