तजा खबर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पुण्यतिथि संपन्न

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा

बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय औरंगाबाद में कविता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, अपनी भावनाओ के मर्म को अपनी कलम की ध्वनि से संपूर्ण राष्ट्र व विश्व की झंकार देने वाले राजनीतिक अजातशत्रु माँ भारती के अनन्य उपासक पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” पंडित अटल विहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित भाजपा के जिला

अध्यक्ष मुकेश शर्मा के अध्यक्षता में किया गया इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के पितामह, अजातशत्रु, प्रखर वक्ता, हिमालय जैसे विराट व्यक्तित्व के धनी, विश्वविख्यात कूटनीतिज्ञ, मर्यादित राजनीति के प्रेरणापुंज है जिला मंत्री धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि अटल भाजपा को वटवृक्ष बनाने में जहां आपका योगदान अतुलनीय है वहीं लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता एवं राष्ट्र और समाज की सेवा और जनकल्याण हेतु समर्पित आपका जीवन, हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है।
अटल एक व्यक्ति नहीं…विचार है
अटल एक जीवन नहीं…संस्कार है मूल्यों और आदर्श आधारित अपनी राजनीति से
भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले जन-जन के प्रिय भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी वाजपाई जी पोखरण का परमाणु परीक्षण किया गया और कारगिल का युद्ध के समय भारत का विजय मजबूत इच्छाशक्ति का देन है स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, सर्व शिक्षा अभियान जैसे कार्य के लिए अटल जी हमेशा याद किए जायेंगे
इस मौके पे विनोद शर्मा , वीरेंद्र सिंह, दीपक कुमार जी , राहुल कुमार,तीर्थ नारायण व्यस , रंजित कुशवाह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह , बबलू कुमार, लवकुश कुमार, अंकित कुमार सहित कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *