अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कुटुंबा विधानसभा के कुटुंबा मंडल की ओर से “मेरा माटी मेरा देश “मिट्टी को नमन वीरों को वंदन” कार्यक्रम का शुरूआत किया गया जिसमें कुटुंबा बाजार में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय छठू तिवारी के फोटो पर पुष्प अर्पित किया गया एवं उनके पूरे परिवार को सम्मानित किया गया । ओरडी बिगहा निवासी स्वर्गीय मुंशी प्रसाद मेहता जो की सेना में नायक सूबेदार थे उनके फोटो पर भी पुष्प अर्पित किया व उनके पूरे परिवार को सम्मानित किया गया एवं ग्राम

करमडीह के शहीद ब्रह्मदेव नारायण सिंह के परिजनों से मिलकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ ग्राम लभरी के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मुरली बाबू के परिजनों को भी सम्मानित कर उनके घर के आंगन से अमृत कलश में मिट्टी लिया गया जिसमें उपस्थित कुटुंबा मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता कुटुंबा विधानसभा संयोजक जीतू तिवारी कुटुंबा भाजपा महामंत्री अभय पासवान उपाध्यक्ष मृत्युंजय पांडे महामंत्री अमरेंद्र सिंह प्रवक्ता चंदन गिरी युवा नेता प्रभात सिंह अभिमन्यु चंद्रवंशी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार चंद्रवंशी उपाध्यक्ष सोनू मालाकार ,किसान मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,छोटे सिंह, हरेंद्र सिंह एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता गण एवं ग्रामवासीय लोग उपस्थित होकर अमर बलिदानी को याद करते हुए अमृत कलश अमृत वाटिका का निर्माण किया गया एवं वीर शहीद अमर रहे भारत माता की जय वंदे मातरम कि नारो के साथ इस कार्यक्रम को किया गया।