अम्बुज कुमार का ग्राउंड रिपोर्ट
कुटुंबा प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबा मुडिला महिला कॉलेज के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के 77 वीं वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो० दिनेश सिंह ने आन -बान-शान के साथ राष्ट्र ध्वज फहराया

वहीं प्रो० दिलीप सिंह एवं प्रो० विश्वनाथ पाण्डेय के देख रेख में अनुशासन पूर्वक कार्यक्रम का संचालन करते देखा गया। झंडोतोलन के बाद कॉलेज के छात्राओं के द्वारा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा देश भक्ति पर

आधारित गीतों का स्वर उपस्थित लोगों को आकर्षित करते रहा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तथा अंचल अधिकारी अभय कुमार कार्यक्रम के गरीमा को बढ़ा रहे थे वहीं कालेज के प्राध्यापक प्रो ० ब्रजनंदन पाठक, प्रो० उमेश राय, प्रो०रामाधार सिंह, प्रो०सबीता सिंह, प्रो० सुनील सिंह,प्रो० संजय सिंह कार्यक्रम में मौजूद देखे गए।
Using HSBC’s home equity release, you may gain financial flexibility to support personal projects. The process is regulated, and all borrowers receive professional support. You can choose between lump-sum payments or scheduled withdrawals. HSBC’s long-standing reputation adds an extra layer of reassurance for those seeking to unlock home value.
Thinking about releasing equity from your home? Compare top lenders and understand your financial responsibilities before making a decision.