अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात सामाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के बेढ़ना पंचायत में महादलित टोला बारा में जदयू के जिला उपाध्यक्ष अप्पू सिंह आन -बान-शान के साथ स्वतंत्रता दिवस के 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर झंडोतोलन किया। इस अवसर पर टोला सेवक सुरेंद्र मांझी, सुरेंद्र भुईयां, प्रकाश सिंह, चितरंजन कुमार सिंह, परमानंद पासवान, सुरेंद्र बैठा के अलावे सैकड़ों लोग उपस्थित थे। जदयू उपाध्यक्ष ने झंडोतोलन के बाद उपस्थित लोगों को

संबोधित करते हुए कहा की बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतिश कुमार द्वारा समाज के अंतिम पैदान पर रहने वाले दलित अतिपिछड़ा को विकाश के मुख्यधारा से जोड़ने का अभियान को आगे बढ़ाते हुए महादलित टोला में राष्ट्र ध्वज फहराने तथा आजादी का महत्व को बताने के उद्देश से स्वतंत्रता का 77 वीं वर्षगांठ मनाया जा रहा हैं। जदयू नेता द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोला में राष्ट्र ध्वज फहराने को लेकर स्थानीय दलित, बांचित एवं अतिपिछड़ा वर्गों में जहां खुशी का माहौल था वहीं जदयू नेता अप्पू सिंह के प्रति लोगों का प्रेम और भाईचारा का भी देखने को मिल रहा था। एक अन्य जानकारी के अनुसार बेढ़ना

पंचायत के महादलित टोला गढ़ पर पंचायत के मुखिया निशा सिंह भी राष्ट्र ध्वज फहराकर दलितों को उत्साह बढ़ाया तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दलित पिछड़ों एवं बंचित वर्गों के विकाश के लिए चलाए जा रहे योजनाओं से अवगत करायी। मुखिया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही की पंचायत में हर गरीबों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा मुख्य प्राथमिकता है और इसके लिए जो भी प्रयास करना होगा मैं हमेशा तत्पर रहूंगी। उन्होंने आगे कही की पंचायत में बिचौलिया एवं दलालों का अब दिन लदने वाला है। इस लिए आम लोगो को भी बिचौलिया एवं दलालों से सावधान रहने की जरूरत है।