जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
10 अगस्त (गुरुवार) को अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज 30 वे दिन हुलासगंज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रशासनिक भवन के आगे हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं ने घंटों प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की तथा विरोध के अलग

अलग अंदाजो में कभी थाली बजाकर तो कभी नारेबाजी कर अपनें मांगों के लिए सरकार का धयान आकृष्ट किया जा रहा है लेकिन आज गुरूवार को हाथों में मेहंदी से सरकार विरोधी सलोबन प्रदर्शित कर कई घंटे तक नारेबाजी की गई, हलाकि अभी तक इस संर्दभ में सरकार द्धारा कोई संज्ञान नही देने पर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।