तजा खबर

जहानाबाद:जिला पदाधिकारी ने मोदनगंज प्रखण्ड स्थित म मंडई बीयर योजना का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट

02 अगस्त (बुधवार) को जिला पदाधिकारी रिची पांडे द्धारा आज अपने क्षेत्र भरमन कार्यक्रम के तहत मोदनगंज प्रखण्ड अंतर्गत मंडई गांव निकट फल्गु नदी पर मंडई बीयर योजना का निरीक्षण किया गया, मंडई बियर उत्तर पश्चिम की ओर चंधरिया पुल से टरमा की ओर जाने वाली नहर का चरूई के पास निरिक्षण किया गया, निरिक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता सिचाई पर मंडल घोष ने

बताया कि दयालिबिगहा गांव के पास भुमि संबंधी विवाद के कारण कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रहा है, नहर निर्माण में भूअर्जन में आ रही समस्या को अंचल अधिकारी मोदनगंज एवं जिला भूअर्जन अधिकारी को समाधान करने का निर्देश दिया गया है, नईमा पंचायत के ग्रामीणों को भूअर्जन का मुआबजा नियमानुसार दिलाने का निर्देश दिया गया है, साथ ही साथ समवेदक को भी कार्य में तीव्रता लाने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्धारा दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *