जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
01 अगस्त (मंगलवार) को जहानाबाद जिलें अब्दुलबारी नगर भवन में जिला सृजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का दिप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मान्यनीय विधायक सहित कई गणमान्य ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित किया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया, आज 01अगस्त को जिला सृजन दिवस पुरे जिले में धुम धाम से मनाया

जा रहा है जिसको लेकर जहानाबाद के अब्दुलबारी नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जबकि पुरा दिन कार्यक्रम का आयोजन जारी रहेगा। जहानाबाद के बाल विधा मंदिर विद्यालय में विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोषृ जहानाबाद के द्धारा जिला सृजन दिवस के पावन अवसर पर गायत्री मंत्र के सस्वर उचारण एवं पौधा का पूजन कर पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पण का यह संदेश देता है कि आप सभी गुरु कार्य के प्रति निश्चित रूप से समर्पित है आप सभी के उत्साह एवं समर्पण को मेरा नमन है इस अवसर पर गायत्री परिवार के कौशल कुमार, अजित कुमार, विनोद कुमार एवं स्कुल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।