अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
26 जुलाई (बुधवार)को रबिंद्र कुमार सिंह सम्मानित जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक शहर के पार्टी कार्यालय औरंगा बाद में की गई।संचालन डॉक्टर बिनोद ने किया। संघ के उप जिला मंत्री गुड्डी सिंह ने कहा कि सरकार हम लोग के साथ हकमारी कर रही है इस महंगाई के जमाने में जो मानदेय 59 50 रुपए मिलता है उससे एक दैनिक मजदूर के सरकार

द्वारा निर्धारित मजदूरी से कम है। यह सरकार बिलकुल मजदूर ,किसान विरोधी सरकार है हमलोग सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ और अपनी लम्बित मांगो की पूर्ति हेतु 5 अगस्त 2023 को पटना विधान सभा के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बावजूद यदि सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो पुरे प्रदेश में राज्यब्यापी आंदोलन तेज किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार पर होगी। उन्होंने कहा कि आंदोलन का प्रथम चरण बेमियादी हड़ताल से प्रारंभ होगा।बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश में 12 दिनों से चल रहे आशा कार्यकर्ताओं के अनिश्चितकालीन हड़ताल का नैतिक समर्थन किया गया। तथा इन्द्र धनुष मिशन योजना का विरोध किया गया।करने जा रही हूं अगर इससे भी बात नहीं बनी तो कठोर से कठोर आंदोलन करते हुए बिहार की तमाम सेविका सहायिका अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली जायेगी जिसकी सारी ज़बाब देही बिहार सरकार की होगी।साथ साथ सभी लीडरों ने ये भी निर्णय लिया की आशा बहन के अनिश्चित कालीन हड़ताल को समर्थन करते हुए इन्द्र धनुष मिशन योजना का भी विरोध किया गया। बैठक में देव वली सिंह,दिनेश कुमार,शंकर प्रसाद,मंजू कुमारी,प्रियंका कुमारी ,प्रेमशिला कुमारी ,सुनीता कुमारी,बिमला कुमारी,शर्मिला कुमारी सहित सैकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित थे।