जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
26 जुलाई (बुधवार) को सुबह जहानाबाद सदर प्रखण्ड के मांदील पंचायत के बेलदारी बीघा गांव में सियार के काटने से हेमंत देवी एवं उसकी पुतोह रिया देवी घायल हो गई जिससे सास हेमंती देबी की हालत बेहद गंभीर है, सियार ने हेमंती

देवी कि नाक को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है घटना की जानकारी दते हुए परिजनों ने बताया कि महिलाएं शौच के लिए बधार में जा रही थी तभी सियार ने एक रिया देवी नामक महिला पर अटैक कर दिया इस के बाद बीच बचाव करने आई सास हेमंत देवी को सियार काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक घायलों का स्थिति समान्य होने का जानकारी प्राप्त हुई है।