औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
प्रगतिशील लेखक संघ औरंगाबाद जिला इकाई की ओर से 30 जुलाई (रविवार) को हसपुरा प्रखंड के कोइलवां गांव स्थित बी. एड. कॉलेज के प्रांगण में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाया जाएगा। इसके लिए प्रगतिशील लेखक संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहें हैं। जानकारी के अनुसार प्रोफेसर सफदर इमाम कादरी, प्रोफेसर मणिभूषण रामशक्ल बिंद, राजकुमार शाही, सुनील

कुमार सिंह, प्रत्यूष चंद्र मिश्र, चाहत अन्वी जयंती समारोह में मुख्य वक्ता होंगे। समारोह के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव सचिव दिलीप कुमार ने बताया की कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए आम लोगों के बीच पर्चा वितरण, कोष संग्रह के अलावे समाज के सभी प्रगतिशील तबको से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कथा सम्राट प्रेमचंद जयंती को सफल बनाने का अपील किया जा रहा हैं। इस संबंध में संघ के वरीय नेता सतेंद्र कुमार ने बताये की प्रगतिशील लेखक संघ के स्थापना सम्मेलन में कथा सम्राट ने जो हमें सबक दिया था वही हमारी प्रेरणा का स्रोत हैऔर वही हमारे लड़ने का हथियार है। उन्होंने आगे कहा की प्रेमचंद जो कुछ भी लिखे है वह स्वराज के लिए उपनिवेशवादी शासन से भारत को मुक्त कराने के लिए लिखें है। उन्होंने कहा की आज देश गहरे सांप्रदायिक संकट से जूझ रहा है तथा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की पूरी तैयारी चल रही हैं। दक्षिणी पंथी राजनीति और धार्मिक पहचान की गिरफ्त में देश के लोग फसते जा रहें हैं। वैसे में प्रेमचंद का साहित्य हमें सांप्रदायिकता से लड़ने की ताकत देता हैं।