जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
26 जुलाई (बुधवार) को जहानाबाद सदर प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकरिया में आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर के द्धारा विरोध जताते हुए कार्य को विरोध जताया गया, इस दौरान मौजूद आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर ने कहा कि हमें सरकार क्षेत्र एवं गांव में महिलाओं को

हाॅस्पिटल ले जाकर डिलेवरी कराने पर हमें सरकार कमीशन देती है और वाकि काम हमें कमीशन देकर ही काम लीई जाती है , जिसके कारण हमें कभी कभी महिना में मेहनताना के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है, इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर के द्धारा कार्य बन्द कराकर नारेबाजी एवं धरना प्रदर्शन की गई और कही कि हजार रूपया में दम नही और दस हजार रूपया से कम नहीं का

नारा लगाई और हड़ताल पर जारी रहुंगा इसमें मौजूद आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर उषा कुमारी ,गुड़िया कुमारी, उषा कुमारी ,अनिता कुमारी, रेणु कुमारी, तारा मणि देवी, ममता कुमारी, संगीता कुमारी एवं कई फैसिलेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं मौजूद हैं। खबर सुप्रभात प्रतिनिधि के अनुसार। मोदनगंज प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओकरी में कुरियर एवं प्रवेक्षक को कार्य करने के बाद भी रुपया नहीं मिला है और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं मनेजर को कहने पर कहते है कि हमलोग के पास अभी आपलोग को देने के लिए रूपया नहीं आया है, जिले के् पदाधिकारीओ जैसे सिविल सर्जन, D , I , o एवं D, P, M आदि एवं प्रखण्ड के पदाधिकारी प्रभारी एवं मनेजर आदि लापरवाह के कारण हमलोगों से काम कराकर रूपया का अभी तक भुगतान नही हो पाया है, राष्ट्रीय फाईलेरिया अभियान, कुष्ट सर्वे अभियान, कोविड-19 टिकाकरण सर्वे अभियान, कोविड-19 में कुरियर का कार्य, ग्रीन चैनल के अन्तर्गत (H, I, V) कीट ढ़ोने का कार्य, कोविड-19 महा अभियान में कर्मी को नास्ता और पानी के लिए 150 रूपये सरकार द्धारा घोषणा के बाद भी अबतक बकाया है ये सब बकाया तमाम पदाधिकारियों के लापरवाही के कारण अब तक कुरियर एवं प्रवेक्षक को भुगतान नही हुआ है कार्य करने बाले कुरियर एवं प्रवेक्षक का नाम कौशलेन्द्र पाण्डे, सुनील कुमार त्रिपाठी, उदय कुमारशर्मा, दिनेश सिंह, मुन्ना कुमार, अवधेश तिवारी, अजय कुमार, अरूण कुमार संजय कुमार आदि लोग मौजूद है।