अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद के जिलाधिकारी से मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में कांग्रेस पार्टी का एक शिष्टमंडल मिलकर जिले में सूखाड से उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरबिंद सिंह ने देते हुए खबर सुप्रभात को बताया कि औरंगाबाद जिले में ख़ासकर दक्षिणी क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष सुखाड़ से किसानों को जुझना पड रहा है।फल स्वरुप किसानों व खेतिहर मजदूरों का माली हालत काफी जर्जर हो चुका है।जिन इलाकों में नहर है वहां भी सत प्रतिशत किसाने के खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है। शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जिन इलाकों में नहर नहीं है वहां कोयल नहर तथा सोन नहर से पानी को लिफ्ट कर पाइप लाइन से पानी पहुंचाने का कार्य किया जाए। इसके अलावा किसानों के लिए बोरिंग कराकर प्रत्येक किसानों को पंपिंग सेट मुहैया कराया जाए। शिष्टमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के अलावे उदय पासवान, रामाधार शर्मा, उपेन्द्र सिंह, प्रणोद राम, डाक्टर अम्बिका सिंह, चुलबुल सिंह,रवि सिंह, मनोज कुमार सिंह शामिल थे।