तजा खबर

हज़रत इमाम हुसैन के बतलाए रास्ते पर चलने का निर्णय, कर्बला में हुई चादरपोशी, शहर में अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद : रविवार को मुहर्रम के 4 वीं तारीख को रविार को फेसर रोड स्थित इमाम हुसैन शहीद ए कर्बला पर औरंगाबाद के मुस्लिम हिंदू ने मिलकर तिरंगा का चादरपोसी की। हजरत इमाम हुसैन के बतलाए हुए रास्ते पर चलने, आपसी भाईचारा एवं शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रेरित किया। शहर और देश में अमन, चैन, खुशहाली व हमारे देश की शरहद के जवानों की हिफाजत के लिए दुआ की गई। पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि मुस्लिम के लिए नया साल शुरू हुआ है। मुहर्रम का पर्व 30 जुलाई तक मनाया जाएगा। 24 जुलाई को मुहर्राम की 5वीं तारीख हैज, हां नवाडीह, गंज मोहल्ला, शाहगंज, कबीर छोटी चोक, मदरसा

रोड ,शेख फारूकी, अजमेर नगर, कालमी मोहल्ला, पुरानी काजी, न्यू काजी, कबीर मोहल्ला, नावाडीह बिगहा, नावाडीह रोड समेत 24 जुलाई सोमवार को मुहर्रम की पांचवी तारीख को केला मिट्टी लाने के लिए कहा गया। जो पूर्व की तरह महावीर मंदिर, जमा मस्जिद होते हुए पुरानी जीटी रोड धर्मशाला के अंदर डा. आरएस गुप्ता के सामने स्थित गिलन कब्रिस्तान से मिट्टी लाया जाएगा। 26 जुलाई बुधवार को मुहर्रम की 7 वीं तारीख को पठान टोली, कुरैशी मोहल्ला, टिकरी मोहल्ला, सेख जी चौक, अली नगर, आजाद नगर, इस्लाम टोली, मूसा खान मस्जिद, केवानी मोहल्ला के अखाड़ा समिति के लोग भी यही से मिट्टी लेने जाएंगे। 20 जुलाई को मुहर्रम 1, 21 जुलाई मुहरम 2, 22 जुलाई को मुहर्रम 3, 23 जुलाई को मुहर्रम 4, 24 जुलाई को मुहर्रम 5, 25 जुलाई को मुहर्रम 6, 26 जुलाई को मुहर्रम 7, 27 जुलाई को मुहर्रम 8, 28 जुलाई को 9, मोहर्रम को सिपर जुलूस 29 जुलाई को ताजिया जुलूस, 30 जुलुस को 11वी मोहर्रम पहलाम को 9 बजे रात्री तक मोहर्रम का पर्व त्यौहार शांति पूर्वक निर्वहन किया जाएगा। कर्बला कब्रिस्तान के सदस्य मो. शोएब मौलाना, मोहम्मद फहीम, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, मो. रिंकू, मो. सलीम, सिकंदर यादव, सत्येंद्र यादव, मोहम्मद अल्ताफ को कर्बला में जादुई चादरपोशी करते समय साफ शब्दों में कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग शहरी क्षेत्र इलाके और ग्रामीण क्षेत्र के मुहर्रम अखाड़ा के लाइसेंस धारी खलीफा को संदेश देते हुए अपील किया गया। कहा गया कि शांति और सद्भाव के साथ मुहर्रम का पर्व त्यौहार औरंगाबाद में मनाया जाए। अध्यक्ष सल्लू खान ने कहा कि मुहर्रम जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जुलूस के दौरान हुरदंग करने वाले पर विशेष ध्यान के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के डीएम, एसपी, सदर एसडीपीओ, अनुमंडल अधिकारी से मांग किया कि सभी क्षेत्रों में प्रखंड विकास अधिकारी, सीओ के साथ विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय थाना विवादित स्थल पर दंधाधिकारी के नेत्व में पुलिस बल की तैनाती किया जाए। मुस्लिम समुदाय के नमाज अदा करने आए विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय लोगों से अपील की गई। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर
कुछ खुराफाती तत्व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखकर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सल्लू खान ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस अधिकारियों को दी जाए। मुहर्रम के मौके पर सामाजिक सद्भाव की कड़ी को हम सबको मिलकर मजबूत करना चाहिए। जिले में सुरक्षा के लिहाज से कड़े बंदोबस्त किए गए हैैं। खुराफात करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

5 thoughts on “हज़रत इमाम हुसैन के बतलाए रास्ते पर चलने का निर्णय, कर्बला में हुई चादरपोशी, शहर में अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ”

  1. Rejestracja szybka i intuicyjna – zyskałem bonus bez depozytu | Doskonałe źródło wiedzy o legalnych grach w Polsce | Dobry wybór kasyn z darmowymi spinami | Przyjazny interfejs i łatwość poruszania się po stronie | Darmowe spiny bez depozytu – warto zajrzeć | Świetna selekcja zakładów bukmacherskich esportowych | Legalne kasyno z wysokim bonusem powitalnym | Zestawienie top kasyn w Polsce z recenzjami | Kasyno online z najlepszym wyborem gier legalne kasyno online polska.

  2. Dołącz do Mostbet i ciesz się ekscytującymi grami kasynowymi. | Zarejestruj się w Mostbet i skorzystaj z bonusu powitalnego. | Ciesz się grą w pokera, blackjacka i ruletkę w Mostbet. | Dołącz do społeczności graczy Mostbet i dziel się doświadczeniami. mostbet kasyno

  3. Pinco az oyunçular üçün 24/7 dəstək təklif edir|Pinco bonusları hər bir istifadəçiyə təqdim olunur|Pinco oyunçular üçün müxtəlif bonuslar və aksiyalar təklif edir|Pinco ilə oyun təcrübəsi maraqlı və gəlirlidir|Pinco kazinosunda oyun seçimləri çox genişdir|Pinco qeydiyyat prosesi çox rahatdır|Pinco az saytı ilə tez və rahat qeydiyyat mümkündür|Pinco az saytı daim yenilənir və təkmilləşir|Pinco kazino təcrübəsi digərlərindən fərqlənir pinco 007.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *