अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
22 जूलाई (शनिवार) को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनज़र अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर औरंगाबाद द्वारा संयुक्त रूप से VC के माध्यम से सदर अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ बैठक की गई,जिसमें निम्न निर्देश दिये गये DJ संचालकों के साथ बैठक करने, सभी संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करने, संवेदनशील स्थानों पर CCTV कैमरा की व्यवस्था करने, सभी जुलुस का वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने, बंध-पत्र की संख्या बढ़ाने, सभी संवेदनशील स्थानों यथा -मस्जिद/मंदिर के पास सतत पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने, जुलुस मार्ग में आने वाले भूमि विवाद को चिन्हित कर विवाद करनेवाले संभावित लोगों के विरुद्ध 107 द. प्र. स. की कार्रवाई करने, खलीफाओं से वोलेंटियरों का लिस्ट लेने, चौकीदारी परेड एवं अन्य माध्यम से आसूचना संकलन करने, ताजिया की ऊंचाई को देखते हुए बिजली से सम्बंधित व्यवस्था करने, जुलुस का तारीख के साथ लिस्ट उपलब्ध कराने। एक अन्य जानकारी के अनुसार अम्बा थाना द्वारा

मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 5.04 लीटर देशी शराब एवं 4.5 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक मोटरसाईकिल भी जप्त किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है।