जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
21 जुलाई (शुक्रवार) को मोदनगंज प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओकरी में आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर के द्धारा विरोध जताते हुए टिकाकरण कार्य को बा कर विरोध जताया गया, इस दौरान मौजूद आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटर ने कहा कि हमें सरकार क्षेत्र एवं गांव की महिलाओं को हाॅस्पिटल ले जाकर डिलेवरी कराने पर हमें

सरकार कमीशन देती हैं, और वाकि काम हमे कमीशन देकर ही काम लीई जाती हैं, जिसके कारण हमे कभी कभी महिना में मेहनताना के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है, इस दौरान आशा फैसिलेटर सुनीता कुमारी द्धारा बताई की आशा कार्यकर्ताओं के द्धारा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्य को निष्यपादित्य किया जाता है एवं जागरूकता भी फैलाया जाता हैं, पर फिर भी हमें टुकड़ो में हमें कुछ पैसे दिए जाते है और जिसको लेकर हमलोग 12 जुलाई से हड़ताल पर जारी है और आगे हड़ताल पर जारी रहुंगा सरकार को हमें कम से कम 10000 हजार रूपया मासिक वेतन देना चाहिए। इसमें मौजूद आशा फैसिलेटर सुनीता कुमारी दयालपुर, इंद्रेश कुमारी आशा बंधुगंज, रेखा कुमारी आशा चुनुकपुर, शोभा देवी आशा ओकरी, ममता कुमारी आशा गंधार, सरिता कुमारी आशा मोदनगंज, अनिता कुमारी आशा जैतिपुर ज्योति कुमारी आशा गाजीपुर, मिन्टु कुमारी आशा गोविन्दपुर एवं कई फैसिलेटर एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।