अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद : गुप्ता धाम से आ रही कावड़ यात्री की गाड़ियां मंगलवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सल्लू खान सहित सदस्यों ने घायलों को तुरंत सदर अस्पताल इलाज हेतु लाया और रात भर सेवा करते रहें। मरीजों ने कहा कि शहर के लोग बहुत अच्छे हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हम लोगों को सहयोग किया उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद देते हैं कि औरंगाबाद की तरह और भी जगह पर सद्भाव बना रहे। जिले का शांति सद्भाव का नाम हमेशा सुना करते थे, वह आज देखने को मिला। अध्यक्ष

सल्लू खान को भर्ती मरीज वकील मिठू साव, कमलेश कुमार के साथ में रहे स्वजन गोविंद प्रसाद, राहुल कुमार ने कहा कि सल्लू खान का जो सहयोग रहा वह काफी सराहनीय रहा। रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर सारे मामलों को हल कर कर ही और अस्पताल में हम लोगों को सहयोग किया जो इसके लिए तहे दिल से बधाई देता हूं। घटना कि सूचना मिलते ही 20 से 25 मुस्लिम समुदाय के लोग अस्पताल में लगे हैं और लोगों को जीवन बचाने में अहम योगदान करते रहे। पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष सल्लू खान ने कहा कि मेरा धर्म इंसानियत है। बताया कि आगे भी सभी को अगर उनकी जरूरत पड़ी तो वह खून देने के लिए तैयार हैं। कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता इंसान को एक दूसरे को दिए हमेशा मददगार होना चाहिए। मेरा धर्म पहले इंसानियत है।