औरंगाबाद खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना के चतरा मोड़ पर एन एच139 पर मंगलवार देर रात पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में पिकअप सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। रोहतास जिले के गुप्ता धाम से पिकअप सवार लौट रहे थे। इसी दौरान उक्त घटना घटी है।आनन फानन में घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
If you’re a homeowner looking to borrow money, a secured loan could be a sensible option. Leverage better rates by using your home as collateral.