अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड में खुदवां थाना क्षेत्र के फाग गांव में मंगलवार को मामूली विवाद के बाद एक युवक ने जहर खा लिया। जहर खाने से उसकी हालत गंभीर हो गई। यह देख घर में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां

प्राथमिक इलाज के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन युवक को लेकर रवाना हो गए। जब परिजनों से जहर खाने के बारे में पूछा गया तो परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार किया।
हालांकि सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि सल्फास की गोली युवक ने खा लिया है। इसी कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर परिजनों से वह नाराज चल रहा था। लिहाजा उसने जहर खा लिया।