जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
11 जूलाई (मंगलवार) को जहानाबाद सदर प्रखण्ड के खरोज गांव के ही एक महिला को जहरीले सांप काट लिया जिसके बाद महिला का तबियत अचानक बिगड़ने लगा जिसके बाद आन्नफान्न में परिजनों के द्धारा जहानाबाद सदर

अस्पताल में लाया गया जहा कि इलाज जारी है, घायल के परिजनों ने बताया कि महिला का नाम मंजु देवी है और वह गांव के ही बधार में सुबह में ही शौच के लिए जा रही थी तब ही सांप पर उसका पैर पर गया, जिसके बाद महिला को जहरीले सांप काट लियाऔर उसके बाद महिला को जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज जारी है।