जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
11 जूलाई (मंगलवार) को जहानाबाद जिले के दावथु पंचायत के मुसौली गांव के 75 बर्षीय वृद्ब दादा मुंगेशवर पास्वान को अपने ही पोते द्धारा मारपीट की घटना को लेकर न्याय के लिए मंगलवार को मुंगेशवर पास्वान ने हुलासगंज थाना अधयक्ष से न्याय की गुहार लगाई है, बताया कि हर

हमेशा हमारे साथ मारपीट करते रहता है और कमरे में बंद कर आज भी मारपीट किया गया है गौरतलब है कि वृद्ब मुंगेशवर पास्वान हुलासगंज थाना में चौकीदार था जो सेवानिवृत्त हो चुका है थाना अधयक्ष चन्द्रशेखर कुमार ने उसका शिकायत को काफी गंभीरता से लिया है।