औरंगाबाद से अम्बुज कुमार का रिपोर्ट
10 जुलाई सोमवार को अखिल भारतीय आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर फेडरेशन आईफा एवं बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ बिहार के राज्य कमेटी के निर्णय अनुसार 10 जुलाई को राष्ट्रीय मांग दिवस के अवसर पर सेविका सहायिका के 15 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु एवं सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर सेविका सहायिका ने जिला मुख्यालय के समक्ष रोष धरना प्रदर्शन किया जिला मंत्री सह राज्य महामंत्री मीना कुमारी

एवं मगध प्रमंडलीय अध्यक्ष बसंती यादव ने कहा कि सरकार हम सेविका सहायिका के साथ हकमारी कर रही है। इस महंगाई के जमाने में जो 5950 सेविका को एवं ₹2975 मानदेय सहायिका को दिया जाता है ऊंट के मुंह में जीरा के समान है संघ सरकार से मांग करती है कि सेविका सहायिका के सेवा नियमित करते हुए सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए सरकारी कर्मचारी घोषित होने तक सेविका को 26000 सहायिका को 18000 मानदेय देना सुनिश्चित करें गुजरात की भांति सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बिहार में अविलंब लागू की जाए चयन मुक्त सेविका सहायिका को अविलंब वापस किया जाए आईसीडीएस को किसी प्रकार के निजीकरण पर रोक लगाई जाए 45 में श्रम संशोधन विधेयक सिफारिश के अनुसार सेविका सहायिका के न्यूनतम वेतन वृद्धि की पेंशन सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए मजदूर विरोधी श्रम कानून को अविलंब वापस किया जाए सेविका सहायिका को कार्यालय आने-जाने फोटोकापी मातृत्व वंदना योजना मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना सहित अन्य खर्च को सरकार नियमित भुगतान करें पोषाहार की तरह अन्नप्राशन गोद भराई मोबाइल का रिचार्ज का पैसा अग्रिम रूप में दी जाए तथा नई मोबाइल सेविकाओं को अविलंब उपलब्ध कराई जाए न्यू मेनू के अनुसार बर्तन मुहैया कराई जाए सहित अन्य मांगों की पूर्ति की जाए जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो इससे भी कठोर आंदोलन किया जाएगा इसके बाद सरकार नहीं मानी तो 5 अगस्त 2023 को बिहार विधानसभा के समक्ष विराट धरना प्रदर्शन किया जाएगा मौके पर जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह जिला महासचिव देवली उपाध्यक्ष प्रमिला कुमारी उप जिला मंत्री गुडीसी नंदू मेहता डॉक्टर विनोद शंकर प्रसाद दिनेश कुमार सूर्य देव पांडे संजू कुमारी मंजू कुमारी विमला कुमारी कार्यकारी अध्यक्ष कुमारी विभा देवी लीलावती कुमारी उर्मिला कुमारी सुचिता कुमारी पुष्पा कुमारी तेतरी देवी रूबी यादव प्रियंका सुनीता कुमारी सीतादेवी बिंदा कुमारी शांति देवी अर्चना कुमारी वंदना कुमारी अरुणा सिन्हा संगीता कुमारी सुमन कुमारी देवंती देवी सहित सैकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित थी।