जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
9 जुलाई (रविवार) को जहानाबाद से एकंगरसराय रोड में हाजीपुर गांव के पास कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक को परिजनों के द्धारा आन्नफान्न में जहानाबाद

सदर अस्पताल में लाया गया जहा इलाज जारी है घायल युवक काको प्रखण्ड के कोशियामा गांव निवासी नितीश कुमार है जो कि अपने घर से जहानाबाद जा रहा था तभी यह घटना घटी है।