नवादा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
अग्रगामी निर्माण कर्मचारी कामगार संघ, बिहार का छठा सम्मेलन को नवादा नगर के उत्क्रमित अनुसूचित मध्य विद्यालय, नवादा ( गोवर्धन मन्दिर के पास) शानदार ढंग से सफल बनाया गया। सम्मेलन के पूर्व नवादा नगर के रेलवे-स्टेशन के समीप माल गोदाम से संघ के प्रदेश अध्यक्ष नृपेन्द्र कृष्ण महतो, महासचिव दिनेश कुमार अकेला, शहरी गरीब संघ के दिनेश सिंह, संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन चौधरी, श्रमिक महिला नेत्री संजीरा देवी के नेतृत्व में एक विशाल जन प्रदर्शन निकला। तमाम निर्माण मजदूरों का निबंधन की गारंटी करने, सभी भूमिहीन मजदूरों प्रत्येक को 10 -10 डिसमिस जमीन का आवासीय बंदोबस्ती का प्रचा निर्गत करने, दारू-ताड़ी के छापेमारी के दौरान मजदूरों के साथ पुलिस उत्पीड़न तत्काल बंद करने , सभी मजदूरों को सालों भर काम की गारंटी करने, केंद्र सरकार द्वारा अघोषित आपातकाल की खात्मा करने, अभिव्यक्ति और विरोध के मौलिक अधिकारों पर क्रूर हमले अविलम्ब बंद करने, केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को मुहैया कराने और तमाम काले कानूनों की खात्मा करने आदि गगन भेदी नारे लगाते नवादा नगर का भ्रमण कर सम्मेलन स्थल पहुंचे। शहीद कैलाश चौधरी सभागार में सम्मेलन सम्पन्न हुई। प्रदर्शन में जिला परिषद के अध्यक्ष माननीय पुष्पा कुमारी शामिल थी। निर्माण मजदूरों के सम्मेलन का उद्घाटन राजद के प्रदेश महासचिव माननीय विनोद यादव ने किया। उन्होंने कहा कि एकता और संघर्ष के जरिए ही अपने संवैधानिक मौलिक हक अधिकारों को हासिल करना सम्भव है। आपके समस्याओं के समाधान के लिए हम हमेशा आपके आंदोलनों में कन्धा से कन्धा मिलाकर सक्रीय रहेंगे। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि नवादा जिला पर्षद के अध्यक्ष पुष्पा देवी मौजूद थी। उन्होंने कहा कि तमाम मेहनतकश संघर्षशील मजदूरों के न्यायोचित संघर्ष का गर्मजोशी से अभिनन्दन करते हैं। तमाम मजदूरों के हक -अधिकार की लड़ाई में सदैव साथ रहेंगे। सम्मेलन के प्रधान वक्ता ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश अध्यक्ष व सीपीएम के जिला सचिव नरेश चंद्र शर्मा ने मौजूदा दौर में असंगठित निर्माण मजदूरों की दशा और दिशा विषय पर विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन के मुख्य वक्ता शहरी गरीब संघ के संयोजक दिनेश सिंह ने कहा समझौताहीन निर्माण मजदूरों का जुझारू संगठित आंदोलनों से ही जन समस्याओं का स्थायी समाधान सम्भव हैं। सम्मेलन को संबोधित करने वालों में सीपीआई के अर्जुन सिंह, राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना, विकास मित्र के जिला अध्यक्ष रामविलास मांझी, वार्ड कमिश्नर मौजि राम,संजीरा देवी, लक्ष्मी देवी आदि थे।
300 प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल थे। करीब सात जिला से आए प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए। छठा प्रदेश सम्मेलन की शुरुआत क्रांतिकारी सांस्कृतिक संघ के प्रदेश सचिव राजबली व्यास के क्रांतिकारी शहीद गीतों से हुई ।सम्मेलन में उपस्थिति तमाम लोग सभी शहीदों के प्रति 2 मिनट का मौन होकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नेता जी सुभाष चंद्र बोस मूर्ति और शहीद वेदी पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि की गई। सम्मेलन के अंतिम चरण में जनवादी तौर-तरीकों से सांगठनिक ढांचे का चयन सर्वसम्मति से स्वीकृति किया गया। नव निर्वाचित बिहार राज्य कमिटि की सूची निम्न हैं।
प्रदेश अध्यक्ष नृपेन्द्र कृष्ण महतो,उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी, महासचिव-दिनेश कुमार अकेला ,संगठन मंत्री-राजबली व्यास, कोषाध्यक्ष- महेन्द्र प्रसाद के साथ कार्यकारनी सदस्यों में संजीरा देवी, लक्ष्मी देवी, कृष्णा यादव राकेश कुमार, विनोद कुमार मण्डल, उमेश कुमार शाह, राजीव कुमार और रामविलास मांझी का चयन किया गया है।
इसी के साथ लखीसराय, जमुई ,नालंदा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और भागलपुर आदि जिला से जिला कमिटि के अनुशंसा के आधार पर बिहार राज्य कमिटि में शामिल किया जायगा। सर्वसम्मति से राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया कि संविधान और सरकार प्रदत्त सुविधाओं को हासिल करने तथा उत्पन्न जन समस्याओं का स्थाई समाधान के लिए साहसपूर्ण तरीके से अगले माह 15 अगस्त के बाद नवादा जिला समाहरणालय का दमदार घेराव किया जायगा। सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाते संगठित आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया गया।