जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
09 जूलाई (रविवार) को प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा जहानाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. राकेश कुमार सिंह के 24वें विवाह दिवस के अवसर पर गायत्री यज्ञ

हवन किया गया एवं उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन एवं मंगलमय जीवन की कामना हेतु वैदिक मंत्रों से आहुति प्रदान की गई एक अन्य जानकारी के अनुसार अखिल विश्व गायत्री

परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 110वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण का कार्यक्रम रतनी प्रखंड के सम्मतविगहा गांव में संपन्न हुआ।