जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
8 जूलाई (शनिवार) को जहानाबाद सदर प्रखण्ड के सलारपुर गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक मासूम बच्ची छत पर खेलने के दौरान छत से निचे एक गली में गीर पड़ी एवं बेहोश हो गई जिसके बाद बच्ची को

आन्नफान्न में जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया, जहा कि इलाज जारी है बच्ची के चचा ने बताया कि बच्ची का नाम दिव्या कुमारी है और खेलने के दौरान छत के रेलिंग पर चर गई जिसके बाद घर के बगल के पी सी सी गली में जा गिरी जिससे यह हालत हुई फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है और अभी तक बेहोशी हालत बनी हुई है