जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
6 जुलाई (बृस्पतिवार) को जहानाबाद घोसी प्रखण्ड अंतर्गत शाहो बिगहा मठिया पर गांव में एक तेज रफ्तार बाइक से युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के बाद परिजनों के द्धारा आन्नफान्न में घायल युवक को जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया

जहा युवक का इलाज जारी है युवक का नाम अजित कुमार है उसका उम्र 16 बर्ष बताया जाता है और वह बाइक से घर जा रहा था तभी यह घटना घटी है।