अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात समाचार सेवा
मंगलवार को अंबा स्थित विश्वकर्मा विकाश मंच के कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत जिला पार्षद (क्षेत्र संख्या 26) शशी भूषण शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा में बैजनाथ शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, ननंद किशोर शर्मा, जितेंद्र शर्मा, रामधार शर्मा, कपिल शर्मा, भूखन शर्मा, सितंबर शर्मा, मुरली शर्मा, अजय शर्मा, समरेश

शर्मा, अमरेंद्र शर्मा, शशि शर्मा, अशोक शर्मा, जगनारायण शर्मा, पप्पू शर्मा के अलावा सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। शोक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शशी भूषण शर्मा राजद के बैनरतले जिवन प्रयत्न समाजिक न्याय के लिए संघर्ष करते रहे तथा शोषित पीड़ित व बंचीत लोगों का आवाज बने रहे। मंच के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि शशी भूषण शर्मा का निधन से जिला में चलने वाले समाजिक न्याय के लिए आंदोलनों तथा शोषित पीड़ित एवं बंचीत लोगों को गहरा धक्का लगा है जिसे नियर भविष्य में भरपाई नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि इस संकट के घड़ी में मंच के सभी लोग शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।