जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
मंगलवार को जहानाबाद एसपी दिपक रंजन के निर्देश पर शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में काको थाने की पुलिस ने अलगना गांव में छापेमारी कर दो महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है मामले में थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सुचना मिली की अलगना गांव

में शराब बनाया जा रहा है, एवं बेचा जा रहा है सुचना के आधार पर छापेमारी कर चन्द्रमणी देवी और बेलमंती देवी को 4 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत् मामला दर्ज कर आगे की कारबाई किई जा रही हैं।