जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
मंगलवार को स्थानिय कारगिल चौक के समीप अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के द्धारा डोमिसाइल नीति हटाने व शिक्षक अभयार्थी गुमराह करने के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, इस संबंध में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के नेताओं ने बताया कि आज हम सभी विधार्थी परिषद के

सदस्य डोमिसाइल नीति हटाने व शिक्षक अभयार्थियो को गुमराह करने के विरोध में एक दिवसीय धरना दे रहे हैं, इसलिए कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार शिक्षा मंत्री के द्धारा दुसरे प्रदेश से दुसरे युवाओं को बोलाया जा रहा है और बिहार के युवाओं को दुत्कारा जा रहा है वे हम बर्दाश नही करेंगे अखिल भारतीय परिषद लागातार सरकार को चेतावनी देना है कि आगे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद चुप नहीं बैठेगी और सरकार अभी अपनी नितीयों को बदलाव नहीं करती है, तो हमलोग अपने आंदोलन को बड़े पैमाने पर ले जाएगें।