जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
3 जूलाई सोमवार की सुबह मखदुमपुर वाणावर रोड के पापु गांव के समीप 2 टेंपो में सिधी टक्कर हो गई जिसमे एक की मौत हो गया जबकि 8 लोग घायल हो गए,मृत्क मंगरौटी बिगहा निवासी राहुल कुमार उर्फ गोलु कुमार बताया जाता हैं वही घायलों में पापु निवासी सोहन कुमार, मसौढ़ी निवासी बिटु कुमार, कौशल कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, मकरपुर निवासी शनि कुमार, गोनमा निवासी नैतिक कुमार बिरा निवासी विनय कुमार बताये जाते है, जानकारी के अनुसार मखदुमपुर वाणावर रोड में डेकोरेशन का समान

लेकर जा रहे टेंपो एवं वणावर पहाड़ से बाबा सिद्धनाथ मंदिर से दर्शन कर टेंपो से लौट रहे लोग पापु गांव के समीप सिधी टकर हो गई जिसमें दोनों टेंपो पर बैठे सभी लोग घायल हो गये, स्थानीय एवं पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर पहुचाया गया, जहाँ चिकित्सक ने टेंपो चालक राहुल कुमार को मृत्य घोषित कर दिया, वही घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार किया गया है वही घटना में गंभीर रूप से घायल एक मरीज को एनेम सीएच गया रेफर किया गया है, थाना अधयक्ष रवि भुषण ने बताया कि पुलिस शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है और सभी घायलों को इलाज करा रही हैं बतादे कि वाणावर पहाड़ पर श्रावणी मेला आयोजित होता है और कोई गुरु पूर्णिमा के दिन हजारों हजार दर्शन कर लौट रहे थे, उसी के दौरान पापु गांव के समीप दोनों टेंपो में टक्कर हो गया है उसमें एक की मौत हो गई है।