औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
शनिवार को औरंगाबाद समाहरणालय के गेट के पास अवस्थित अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक के गेट पर निशुल्क आर ओ शुद्ध पेयजल उपलब्धता रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट औरंगाबाद द्वारा किया गया,जिसका उद्घाटन ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल जैन , सचिव प्रमोद कुमार सिंह, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, कोंग्रेस युवा नेता चुलबुल सिंह ने किया, ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल जैन ने बताया कि ट्रस्ट अपने मानव सेवा के सिद्धान्त के

अनुपालन करते हुए शहर में कई जगह पर आर ओ शुद्ध निशुल्क पानी की व्यवस्था की है और आगे भी सांसद सह वरीय अधिवक्ता रमेश प्रसाद सिंह के मूल्यों और विचारों पर चल कर समाज सेवा करता रहेगा, सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शहर के अधिकांश व्यस्ततम जगह में ट्रस्ट आर ओ लगाने में सफल रही है और आज यहां पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के मार्गदर्शन तथा चुलबुल सिंह के सहयोग से सफल हुआ है , जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने बताया कि बहुत से राहगीरों और समाहरणालय में काम वास्ते आए लोगों को प्यास लगने पर राहत मिलेगी,इस अवसर पर उपस्थित चुलबुल सिंह, विशाल जैन, अरूण सिंह,मदन सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, सतीश कुमार स्नेही, देवकांत, अरविंद कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, विनोद जैन,अजय गुप्ता , सुधीर, उपेंद्र कुमार सिंह, रामाधार शर्मा, विकास कुमार सिंह , उपेंद्र कुमार सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे जिन्होंने ट्रस्ट के कार्यों को सराहना की।