जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखण्ड के कसवा गांव निवासी राजनंदन मिस्त्री (46)अपने छत से अनियंत्रित होकर परोसी के घर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना बिना रेलिंग के छत रहने के कारण हुआ है। घटना के जानकारी होने पर गांव में अचानक

अफरातफरी मच गया। घायल व्यक्ति को जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। उक्त घटना शुक्रवार को घटी है।