जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जिला मुख्यालय के राजा बाजार के अलावे रेलवे अंडरपास में भारी जलजमाव का स्थिति बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मानसून के पहली बारिश होते ही गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन जल जमाब कि समस्या उत्पन्न हो गई है हालाकी भीषण गर्मी से आम आदमी को झमाझम बारिश से

काफी राहत मिली है। जानकारी के अनुसार लगातार हो रहे झमा झम बारिश ने शहर का सुरत बिगड़ गया है और नगर परिषद के सभी तैयारियों का पोल खोलकर रख दिया है।शहर वासियों का जिवन अभी से ही नारकिय बनने लगा है।