संवाद सूत्र खबर सुप्रभात समाचार सेवा
उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले 30 जून 2023 को बी० पी० एस० कोचिंग सेंटर , इसमाइलपुर के प्रांगण में समीक्षा बैठक हुई ,जिसकी अध्यक्षता नंदलाल सिंह किए । समीक्षा के दौरान सितंबर 2022 से 30 जून 2023 तक आय व्यय का गहन अध्ययन किया गया और मोर्चा के सचिव बालेश्वर प्रसाद द्वारा पेश किए गए व्यौरे को उपस्थित सभी साथियों के द्वारा विश्लेषण के पश्चात सर्वे सम्मति से पारित किया गया। बैठक में

सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी कार्यक्रम तय किया गया जिसके तहत जी० टी० रोड से नीचे उतर कोयल नहर का पानी लाने हेतु दफ्तर से नहर तक प्रयास जारी रखना है मुहम्मदगंज भीम बराज एवं कुटकू डैम का अवलोकन अगले सप्ताह करने का निर्णय लिया गया। तथा अगली बैठक 16 जुलाई 2023 को परैया डाक बंगला में करने का भी निर्णय लिया गया है । बैठक में राम विजय यादव वार्ड सदस्य , धनेश यादव , ब्रजेश कुमार ,जितेंद्र यादव पूर्व मुखिया , गिरजेश यादव , सुरेश प्रसाद विद्यार्थी , उपेंद्र कुमार , उपेंद्र यादव ,झखुरी यादव आदि की गरिमामयी उपस्थिति थे। उपस्थित सदस्यों ने बारिश के बावजूद गाद सफाई कार्य जारी रहने पर प्रसन्नता ब्याप्त की।