जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
बृहस्पतिवार 29 जून को जहानाबाद जिला के मखदुमपुर के समीप ट्रेन से गिरकर एक महिला घायल हो गई एवं जिससे अफरातफरी का महौल कायम हो गया जिसके बाद घायल महिला को आन्नफान्न में जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया जहाँ कि इलाज की प्रक्रिया जारी है,घायल महिला हुलासगंज

प्रखण्ड अंतर्गत तीरा गाँव निवासी मंजु देवी है जिसकी उम्र 48 बर्ष लगभग बताई जा रही है घायल महिला की स्थिति चिंन्ता जनक बनी हुई घायल महिला मखदुमपुर से पटना किसी रिस्तेदार के पास जा रही थी तभी यह घटना घटी है