जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद सदर प्रखंड के सिकरिया गांव में 29जून को कपड़ा पसारने के दौरान करेंट लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई फलस्वरूप गांव में अफरातफरी मच गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार जब महिला कपड़ा पसारने

के लिए छत पर गई थी जहां उसे करेंट लग गई । ग्रामीणों ने घायल महिला को आन्नफान्न में जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया, जहा उसका इलाज चल रहा है।घायल महिला का नाम कुसुम देवी56वर्ष बताया जा रहा है । जानकारी के अनुसार महिला का फिलहाल स्थिति चिंताजनक बना हुआ है।