तजा खबर

झुनाठी में बालू उठाव के दौरान मजदूर का मौत

जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट

जहानाबाद जिला के परसबिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव स्थित बल्दैया नदी में बालु उठाने के दौरान अचानक बालु मिट्टी धसने से एक मजदूर का मौत हो गया, आज 28 जुन (बुधवार) के सुबह मजदूर बालु ट्रैक्टर पर लोड कर रहा था तो उसी समय बालु मिट्टी से चपकर मौत हो गया,मृतक

मजदूर कन्दुई गांव निवासी लखन पास्वान बताया जाता है वह 52 बर्ष के बताया जाता है इसकी सुचना पाकर झुनाठी पिकेट पर 112 नम्बर की गाड़ी लगा हुआ था तो पता लगने पर मृतक मजदूर को अपने कबजे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है।

111 thoughts on “झुनाठी में बालू उठाव के दौरान मजदूर का मौत”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *