अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
महा जनसंपर्क अभियान जो 30 मई से शुरू हुआ था और 30 जून तक चलेगा।उसी के तहत आज अम्बा बाजार के विभिन्न लोगों से मिलकर किताब,पत्रक व हैंडबिल देकर मोदी सरकार के 9 वर्ष में किये गए कार्यों की जानकारी दिया

गया,एवं पुनः मोदी जी को 2024 में प्रधानमन्त्री के लिए समर्थन मांगा गया। एक अन्य जानकारी के अनुसार 29 जून को रिसिअप,भरौनधा, कर्मा बसंतपुर,बैरांव व तेलहारा तथा 30 जून को घेऊरा,अम्बा,दघपा, कुटुंबा,जगदीशपुर, व सुही में जनसंपर्क किया जाएगा।