जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद इसलापुर मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जहाँ कि उनके पैर में और चेहरे पर चोट आया है घटना के संबंध में घायल युवक के परिजन ने बताया कि हमारे घायल बेटे का नाम सुजीत चौधरी है हमलोग सैदाबाद के रहने वाले है मेरा बेटा अपने

बहन के घर गया था और वहा से खाना खाकर आज 26 जून सोमवार को अपना घर लौट रहा था उसी समय तेज रफ्तार से ट्रक पिछे से युवक को टक्कर मारकर वहाँ से फरार हो गया , उसके बाद वहाँ परिजन और जनता के सहयोग से युवक को आन्न फान्न में उन्हें सदर अस्पताल में लाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है।