जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद:व्यवहार न्यायालय परिसर में तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित जिला जज सहित कई गणमान्य लोग रहें मौजूद अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जहानाबाद व्यवहार न्यायालय परिसर अंतर्गत विधिक सेवा पदाधिकार भवन प्रांगण में शपथ समारोह सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला जज डा0राकेश कुमार सिंह के नेत्रित्व में किया गया, जिसमें जिला जज के द्धारा व्यवहार से

जुड़े तमाम पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को तम्बाकू सहित विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन न करने हेतु शपथ दिलाया गया, और इस दौरान जिला जज ने कहा कि जोभी व्यक्ति या परिवार इन पदार्थों का सेवन करता है उसका या उसके परिवार का पृथ्वी पर अंधकार मय हो जाता है, परिवारिक सौहार्द समाप्त हो जाता है इसीलिए लोगों को मादक पदार्थों से पुरी तरह से बचना चाहिए। यह कार्यक्रम 26 जून सोमवार को आयोजित किया गया है।