अम्बा खबर सुप्रभात समाचार सेवा
ब्रह्माकुमारीज गीता पाठशाला अंबा शाखा में मातेश्वरी जगतअंबा सरस्वती जी का 58वा स्मृति दिवस मनाई गई
ब्रह्माकुमारी की पहली मुख्य प्रसासिका रही, मातेश्वरी जी रुद्र गीता ज्ञान यज्ञ को सुचारू रूप से संचालित की और पूरे भारतवर्ष में संस्था की स्थापना की नीव बनी, संस्था के

भाई ,बहनों की स्नेह, प्रेम से पालना की इसलिए यज्ञ वत्सय उन्हें मम्मा कह पुकारते थे, उनका जीवन स्वच्छ निर्मल एवं पावन था,उनकी दृष्टि मात्र से भक्त नौनिहाल,चित शांत हो जाती थी, ब्रह्मा कुमारीज अंबा शाखा की संचालिका बेबी दीदी जी ने बताया कि मम्मा की जीवन दर्पण की तरह पारदर्शी, स्वच्छ ,निर्मल रहा, हमें भी उनकी पद चिन्हों पर

चल परमात्मा शिव को अपनाना चाहिए ,जिससे जीवन में सुख सांति की असीम अनुभूति होती है, वर्तमान समय दुख,आशंति,भय का चल रहा, जरूरत है हमे परमात्मा को हृदय में बसाने की, मानसिक और शारीरिक मजबूत होने का इसलिए रोजाना मेडिटेशन का अभ्यास करना चाहिए ब्रह्मा कुमारिज़ अंबा सेवा केंद्र पर मेडिटेशन निशुल्क सीखने के लिए अवश्य पधारें।।समय सुबह 6 से साम 6 बजे तक।।
कार्यक्रम में मौजूद रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार, शिक्षक विनय भाई ,सुनील भाई, एवम अवधेश भाई, रंजीत भाई ,दामोदर भाई, संस्था के अन्य भाई बहने भी मौजूद रहे।