जहानाबाद के सदर प्रखण्ड के निजामदीपुर में आज दिनांक-24 जून दिन शनिवार को मासुम बच्ची छत पर खेल रही थी, तभी उतरने के समय छत से निचे ऑगन में जा गिरी तथा घायल होकर बेहोश हो गई, घटना के बाद आन्न फान्न में जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया , जहाँ उस बच्ची

की उपचार जारी है घायल मासूम बच्ची निजामदीपुर निवासी निलम देवी के पोती रूही कुमारी है उसकी उम्र 3 बर्ष बताई गई है।