जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद के फिदा हुसैन मोड़ के समीप स्थित एक निजी होटल के सभागार में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ पटना द्वारा वर्ष 1994 में संपन्न हुए अश्वमेध यज्ञ के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में पटना में 6,7,8, एवं 9 दिसंबर 2023 को होने वाली विराट गायत्री महायज्ञ के सफल आयोजन को लेकर गायत्री परिवार जहानाबाद के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मंच का संचालन गायत्री युवा प्रकोष्ठ

संयोजक रंगेश कुमार ने किया कार्यक्रम में प्रांतीय गायत्री युवा प्रकोष्ठ पटना के विश्व प्रसिद्ध युवा मोटिवेटर मनीष कुमार एवं अन्य लोगों के द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया, इस दौरान पटना से आए देव प्रतिनिधियों ने कहा की जिस प्रकार का सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग अश्वमेध यज्ञ में रहा उसी प्रकार का सहयोग भागीदारी होने वाले रजत जयंती महोत्सव एवं यज्ञ में आपसे अपेक्षित है ऋषियों ने

गायत्री को सद्बुद्धि एवम यज्ञ को सत्कर्म का प्रतीक माना है, सुखी परिवार, समृद्ध परिवार, प्रगतिशील परिवार, स्वस्थ जीवन, उत्कृष्ट विचार, देवत्व का भाव,एवं सदासयता का उल्लास सब में जागृत हो, ” 21 वी सदी उज्ज्वल भविष्य” हेतु घर-घर देव स्थापना, मनुष्य में देवत्व का उदय एवम धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो। जनमानस में प्रेम, दया, धर्म,कर्तव्य का भाव उद्वेलित हो, के उद्देश्य की पूर्ति हेतु गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवम माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म उपस्थिति में यह आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से गायत्री परिवार से जुड़े सैंकड़ो परिजनों ने उपस्थित होकर होने वाले महायज्ञ में जिले से कम से कम 25 लाख रुपए का अंशदान देने का संकल्प लिया, इस मौके पर आए अतिथियों के द्वारा गायत्री युवा प्रकोष्ठ के द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की जमकर तारीफ की गई एवम इसे अतुलनीय कार्य बताया गया इस मौके पर शांतिकुंज प्रतिनिधि लाल बाबू सिंह, डॉ नरेन्द्र, अरविंद कुमार, प्रिंस रंजन एवं जहानाबाद गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी शारदा नंदन सिंह, जिला युवा समन्वयक रंगेश कुमार, जिला समन्वयक कुमार श्रीकांत, गिरिजा सिंह, हरीजी, कौशल कुमार, वचन देव कुमार, शिवा केशरी,रंगनाथ शर्मा,कमलेश कुमार, मृणाल कुमार एवं सैंकडों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।