जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
बृस्पतिवार को जहानाबाद जिले के काको थाना थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी पुलिस ने धरमपुर गाँव से एक युवक को देसी थारनेट राइफल के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसपी दिपक रंजन के र्निदेष पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में काको थाना क्षेत्र के भेलावर

ओपी की पुलिस ने धरमपुर गाँव से एक युवक को देसी थारनेट राइफल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम चन्दन कुमार बताया जा रहा है।मामले में भेलावर ओपी प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि धरमपुर गाँव में एक युवक अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं, सुचना पर छापेमारी दल का गठन कर उसके घर के घेराबंदी कर उसे हथियार के साथ दबोच लिया गया, उसके पास से देसी थारनेट राइफल बरामद कर आवश्यक पुछ ताछ के बाद उस युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत केश दर्ज कर उस पर आगे की कारबाई किया जा रहा है।