अंबा खबर सुप्रभात समाचार सेवा
औरंगाबाद जिले के अंबा थानाध्यक्ष रमेश कुमार के निर्देश पर अवैध शराब तथा शराब कारोबारियों के विरुद्ध 21 जून (बुधवार) को संडा बालूगंज पथ पर अभियान चलाया गया, अभियान का नेतृत्व एसआई संतोष कुमार सिंह कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के क्रम में अंबा थाना क्षेत्र के मंगरबिगहा निवासी सतेंद्र चौधरी तथा गंगातुआ निवासी सतेंद्र भुइया 10 लीटर देशी महुआ शराब लेकर बाइक से अन्यत्र जा रहा था की पुलिस उसे दबोच लिया और तत्काल गिरफ्तार कर उसे थाना ले गया।