जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद जिला के मखदुमपुर प्रखण्ड के तिलकई ताजपुर गाँव के समीप मंगलवार के देर शाम लाखो रूपये की लुट कि मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार भारत फाईनेंस कंपनी के कर्मी के आदमी रौशन कुमार कम्पनी का पैसा संग्रह कर जहानाबाद जा रहें थे तब ही तिलकई ताजपुर गाँव

के समीप मोटरसाइकिल से 3 आदमी आये और घटना का एकजाम देकर चलते बने और घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लगभग 115000 रूपये की लुट हुई है वही विशुनगंज की पुलिस घटना कि सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच गई है थाना अध्यक्ष अकाश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकिकात करने में जुटी हुई है उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है और पुलिस जाॅच में जुटी हुई है तब ही राशि के बारे में स्पष्ट किया जाएगा।