जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
रतनी फरीदपुर प्रखण्ड के धर्मपुर मोड़ के समीप ऑटो से गिरने से युवक की हुई मौत बतादे कि जहानाबाद जिला के रतनी फरीदपुर प्रखण्ड के धर्मपुर मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर में ऑटो से गिरने से मौत हो गया युवक कुर्था निवासी मनीष कुमार बताया जाता हैं उनका उम्र 28 बर्ष है और इस संबंध में बताया जाता हैं कि युवक ऑटो पर सबार होकर कुर्था की ओर जा रहे थे,तब अचानक धर्मपुर मोड़ पर युवक गिर परा तब ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनी फरीदपुर में ले गया जहाँ चिकित्सक ने मृत्य घोषित कर दिया।